छतरपुर (म.प्र.)। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक नगर खजुराहो से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति को सीने में दर्द की शिकायत पर राहत देने की जगह धोखा दे डाला। आरोप है कि महिला ने पति को दर्द की दवा बताकर नींद की गोलियां खिला दीं और रात के अंधेरे में प्रेमी के साथ फरार हो गई। साथ ही घर से करीब तीन लाख रुपये नकद भी लेकर निकल गई।
घटना खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीगंज की बताई जा रही है। पीड़ित धर्मेंद्र नामदेव ने बताया कि घटना वाली रात उसे सीने में तेज दर्द हुआ। जब उसने पत्नी बबली से दवा मांगी तो उसने नींद की गोलियां खिला दीं। जब अगली सुबह धर्मेंद्र की नींद खुली तो पत्नी बबली घर से नदारद थी। साथ ही घर में रखे तीन लाख रुपये नकद भी गायब थे।
शुरुआत में धर्मेंद्र ने पत्नी की तलाश आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने खजुराहो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिन बाद एक फोन कॉल से सारा मामला उजागर हुआ। कॉल प्रेमी शिवम कुमार का था, जिसने महिला के उसके साथ होने की पुष्टि की।
इस बीच, बबली ने भी पति के पास वापस लौटने से इनकार करते हुए एक शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें उसने पति धर्मेंद्र से अपने सारे संबंध खत्म करने की बात कही है। शपथ पत्र में यह भी उल्लेख है कि वह न तो विवाह बंधन में रहना चाहती है और न ही संपत्ति या बच्चों से कोई संबंध रखना चाहती है।
इस पूरे मामले में दो मासूम बच्चे एक बेटा और एक बेटी बीच रास्ते में छूट गए हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि इन बच्चों की परवरिश और मानसिक स्थिति पर इस घटनाक्रम का क्या प्रभाव पड़ेगा?