देवरिया। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रेम प्रसंग की आग में रिश्तों की आहुति दे दी गई। देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक ट्रॉली बैग में मिले युवक के शव की गुत्थी जब पुलिस ने सुलझाई, तो जो सच सामने आया, उससे पुलिस भी दंग रह गई। मृतक की पहचान मईल थाना क्षेत्र के रहने वाले नौशाद अहमद के रूप में हुई। खुलासा हुआ कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नौशाद की हत्या उसकी पत्नी ने इसलिए करवाई क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ संबंधों में बाधा बन रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया कि पत्नी ने प्रेमी को सुपारी दी थी, जिसने योजना बनाकर नौशाद की हत्या की और शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर खेत में फेंक दिया।
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब गेहूं के खेत में पड़े ट्रॉली बैग से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोला, तो अंदर से युवक का शव बरामद हुआ। ट्रॉली पर लगे टैग से शव की शिनाख्त नौशाद अहमद के रूप में हुई।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक की सुई पत्नी पर जा टिकी। सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह किसी और युवक से प्रेम करती थी और पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी फरार है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब प्रेमी की तलाश में जुटी है।
यह मामला प्रदेश में हाल ही में सामने आए अन्य मामलों की कड़ी में एक और चौंकाने वाला अध्याय जोड़ता है जहां बेवफाई, लालच और प्रेम के जाल में रिश्तों की हत्या कर दी गई।