जबलपुर। नगर निगम सदन की बजट बैठक के दौरान सोमवार को उस समय अप्रत्याशित सन्नाटा पसर गया, जब कांग्रेस पार्षद अनुपम जैन ने भाजपा के लोक निर्माण मंत्री के कार्यों की खुलकर सराहना कर दी। चर्चा के दौरान जैन ने कहा कि शहर में मंत्री द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, लेकिन मेयर के किसी भी उल्लेखनीय कार्य का उदाहरण सामने नहीं आ रहा है, जो नगर विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सके।
कांग्रेस पार्षद ने अपने वक्तव्य में यह भी जोड़ा कि पूर्ववर्ती महापौरों ने अपने कार्यकाल में शहर को कई यादगार सौगातें दी हैं, लेकिन वर्तमान महापौर ऐसी कोई छाप छोड़ने में विफल रहे हैं। जैन के इस बयान ने सदन में बैठे भाजपा पार्षदों को असमंजस में डाल दिया, जो मेयर के पक्ष में तुरंत कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।
बैठक में वार्ड क्रमांक 73 के पार्षद सतेंद्र चौबे ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्व में भी अपने वार्ड की समस्याओं को सदन के समक्ष रख चुके हैं, किंतु अब तक समाधान नहीं हुआ। चौबे ने बताया कि उनके क्षेत्र की कॉलोनियां जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं। कटंगी और पाटन रोड पर अतिक्रमण का मामला भी गंभीर बना हुआ है, बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने आरटीओ परिसर में पेड पार्किंग विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे बजट में शामिल करने की मांग की गई।
बैठक की शुरुआत पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ताहिर अली ने सदन से आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता का संदेश जाना चाहिए और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जानी चाहिए।