सड़क हादसा: बोलेरो वाहन पुल से पलटा, आठ की दर्दनाक मौत, पांच गंभीर घायल जबलपुर रेफर



बच्चे भी हादसे का शिकार, जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद

दमोह/जबलपुर। दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी स्थित महादेव घाट पुल के पास रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण एक बोलेरो वाहन पुल से नीचे पलट गई, जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। मृतकों और घायलों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन में करीब 12 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य को दमोह जिला अस्पताल लाया गया। वहां दो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • वैजयंती

  • लौग बाई

  • हल्की बाई

  • संपत बाई

  • गुड्डी बाई

  • रचना

  • तमन्ना (उम्र 10-15 वर्ष), पिता - देवेंद्र सिंह, निवासी भींटा

  • शिब्बू (उम्र 8-10 वर्ष), पिता - हरि, निवासी डुंगरिया

गंभीर रूप से घायल:

  • रज्जो सिंह (55), निवासी पौड़ी

  • वैभव सिंह (12), पिता - देवेंद्र

  • आयुष, निवासी बहरोघाट, जबलपुर

  • अंकित, पिता - रज्जो सिंह

  • रविंद्र (22), पिता - डोमेन, निवासी बिजोरी

घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

प्रशासन ने संभाली स्थिति
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, दमोह कलेक्टर मयंक कोचर, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम सौरव गंधर्व, तहसीलदार डॉ. विवेक, नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह और बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

इधर, जिला अस्पताल में एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार रॉबिन जैन और सिविल सर्जन डॉ. रविंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाज में जुटी रही। कोतवाली से सब-इंस्पेक्टर सियाराम व अन्य पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने