भोपाल | 24 अप्रैल राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर एक भयावह औद्योगिक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के गेट नंबर 9 के पास स्थित ऑयल टंकियों में दोपहर करीब 3:30 बजे जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद परिसर धुएं और आग की भीषण लपटों में घिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में इसके कंपन तक महसूस किए गए। आग की लपटें 20 फीट तक ऊंची उठती देखी गईं, जबकि काले धुएं का घना गुबार शहर के कई हिस्सों से यहां तक कि 15 किलोमीटर दूर तक स्पष्ट रूप से नजर आया। चंद मिनटों में ही आग ने पास के वेस्ट मटेरियल यार्ड और आसपास के पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के तुरंत बाद भेल परिसर में हड़कंप मच गया। अलर्ट सायरन बजा दिए गए और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भेल की चार और नगर निगम की चार दमकल इकाइयों को मौके पर रवाना किया गया। इसके अलावा चार बड़े पानी के टैंकर भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आग की तीव्रता को देखते हुए मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए कहा, "गेट नंबर 1 और 9 दोनों ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आग को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अनुमान है कि अगले 1-2 घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।"