जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कलार पिपरिया स्थित एक फार्म हाउस में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चल रहे मुकाबले में लाखों रुपये का दांव लगाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस पर छापा मारा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे से संबंधित सामग्री और नगदी जब्त की है।
सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम कलार पिपरिया स्थित जितेंद्र राय के फार्म हाउस में रानू राय अपने साथियों के साथ मिलकर हाई-टेक तरीके से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रानू राय, जितेंद्र उर्फ जित्तू राय और संजय उर्फ संजू बर्मन को सट्टा खेलते रंगे हाथों दबोच लिया।
सट्टा सामग्री और नगदी बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से छह मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर, सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन, ₹22,050 नकद और लाखों रुपये की सट्टा लेन-देन से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई है।
हर दिन मिलती थी 20% हिस्सेदारी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दीपक नामक एक व्यक्ति के निर्देश पर यह सट्टा संचालित कर रहे थे। दीपक ने उन्हें निर्देश दिया था कि गांव के युवाओं को जोड़कर आईपीएल सट्टा खिलवाएं। बदले में उन्हें प्रतिदिन की कमाई में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का वादा किया गया था। इसके अलावा, जो लोग खिलाड़ियों को जुटाने का काम कर रहे थे, उन्हें ₹500 प्रतिदिन मेहनताना दिया जाता था।
मुख्य सरगना फरार, तलाश जारी
फिलहाल, इस सट्टा रैकेट का मास्टरमाइंड दीपक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।