जबलपुर में सनसनी: युवक ने रिटायर्ड सीएसपी समेत आधा दर्जन कारों को बनाया निशाना, इलाके में मचा हड़कंप



जबलपुर। शहर के पांडे चौक क्षेत्र में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्थानीय युवक ने अचानक उपद्रव करते हुए सड़क के दोनों ओर खड़ी लग्जरी कारों पर हमला बोल दिया। इस सनसनीखेज वारदात में रिटायर्ड सीएसपी हरिओम शर्मा सहित कम से कम छह लोगों की कारों को नुकसान पहुंचा, जिनके कांच बेरहमी से तोड़े गए। घटना करीब सुबह 8:30 बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक हाथ में लोहे की रॉड लिए अचानक क्षेत्र में आया और खड़ी कारों के कांच तोड़ना शुरू कर दिया। कार मालिकों और स्थानीय निवासियों को जब तक कुछ समझ आता, आरोपी आधा दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचा चुका था।

रिटायर्ड सीएसपी हरिओम शर्मा निवाड़गंज सब्ज़ी मंडी किसी निजी कार्य से आए थे और उन्होंने अपनी कार पांडे चौक के पास पार्क की थी। घटना के वक्त वे कार से कुछ दूरी पर थे। हमले की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसके हाथ से लोहे की रॉड छीनकर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के इस हिंसक व्यवहार के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस पूछताछ में जुटी है और युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने