शादी के 23 दिन बाद मामा संग फरार हुई नवविवाहिता, पति को भेजा धमकी भरा संदेश: "ड्रम कांड याद है?"


अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 23 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने मामा के साथ फरार हो गई। विवाहिता के अचानक लापता होने से परिजन जहां सकते में हैं, वहीं पति ने अब थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़ित युवक के मुताबिक, उसकी पत्नी 17 मार्च को विधिवत रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी थी। शादी के कुछ सप्ताह बाद, 8 अप्रैल को वह अपने पति और अन्य परिजनों के साथ गजरौला में मां ललिता देवी मेले में पहुंची थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई। बाद में पता चला कि महिला का अपने ही मामा से नजदीकी रिश्ता था और दोनों अब फरार हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि विवाहिता के साथ-साथ उसका मामा भी मायके से लापता है और दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं।

पति का आरोप है कि विवाहिता उसके साथ 25 हजार रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के आभूषण भी लेकर गई है। इतना ही नहीं, उसने पति को मैसेज भेजकर जान से मारने और शव को ठिकाने लगाने की धमकी भी दी। पति के मुताबिक, संदेश में लिखा था  "मेरठ का ड्रम कांड याद है ना? अगर मेरा पीछा किया या किसी को बताया, तो अंजाम उससे भी खौफनाक होगा।"

पुलिस कर रही है जांच, अभी नहीं हुई कोई कार्रवाई

इस मामले में जब पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी, तो शुरू में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बाद में मामला मीडिया में आने पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बयान देते हुए कहा कि, “मामला संज्ञान में है। दोनों व्यक्ति बालिग हैं, फिर भी मामले की जांच जारी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने