प्रेम, संपत्ति और फिर मौत: पूर्व डीजीपी की रहस्यमयी हत्या ने खड़े किए कई सवाल



पत्नी पर हत्या का आरोप, जांच के घेरे में बेटी भी

बेंगलुरु।राजधानी में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने न केवल पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया, बल्कि समाज के एक प्रतिष्ठित चेहरे को भी संदेह के घेरे में ला खड़ा किया। कर्नाटक पुलिस के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की, तो जो खुलासे हुए, उन्होंने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।

हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रविवार दोपहर पति-पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर तीखा विवाद हुआ था। ओम प्रकाश द्वारा संपत्ति अपने किसी रिश्तेदार के नाम ट्रांसफर किए जाने से नाराज पल्लवी ने पहले मिर्च पाउडर से उन पर हमला किया, फिर उन्हें बांधकर धारदार हथियार और कांच की बोतल से बेरहमी से वार किए।

हत्या के बाद खुद दी सूचना
चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या को अंजाम देने के बाद पल्लवी ने खुद ही एक पुलिसकर्मी की पत्नी को फोन कर इस अपराध की जानकारी दी। उक्त महिला ने तुरंत अपने पति को सूचित किया, जिसने पुलिस को सूचना दी। तड़के करीब 4 बजे पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो पल्लवी और उनकी बेटी को मौके से हिरासत में ले लिया गया।

बेटी की भूमिका संदिग्ध
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदेह की सुई ओम प्रकाश की बेटी की ओर भी इशारा कर रही है। हालांकि, उसकी भूमिका को लेकर जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। यह मामला ओम प्रकाश के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जो इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घर पर मौजूद नहीं था।

कौन थे ओम प्रकाश?
ओम प्रकाश 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी थे। वर्ष 2015 में उन्हें कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। इसके पूर्व उन्होंने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज तथा होम गार्ड्स जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दीं। मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले ओम प्रकाश ने भूविज्ञान में परास्नातक की डिग्री ली थी और अपने सेवा काल में एक अनुशासित, ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी की छवि बनाई थी।

गृह मंत्री ने जताया शोक
राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा, "ओम प्रकाश एक उत्कृष्ट अधिकारी और सज्जन व्यक्ति थे। प्रारंभिक जानकारी में हत्या का आरोप उनकी पत्नी पर है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।"

इस सनसनीखेज मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार के नेतृत्व में की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि सुबह 4 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने