सागर (मध्य प्रदेश)। जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। दो अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले युवक-युवती के भाग जाने के बाद हालात इस कदर बिगड़े कि उग्र भीड़ ने कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात एक युवक और युवती अपने-अपने घरों से अचानक लापता हो गए। युवती की शनिवार, 19 अप्रैल को शादी तय थी और बारात आने से कुछ समय पहले ही उसके भागने की खबर फैली। युवती के परिजनों ने युवक पर "लव जिहाद" का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जताई।
शनिवार सुबह जैसे ही मामला गांव में फैला, एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध में दूसरे समुदाय के घरों पर हमला बोल दिया। कई घरों में तोड़फोड़ की गई और कुछ को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने दुकानों को भी निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई।
हालात बिगड़ते देख सागर, जैसीनगर और आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया और हिंसा पर अंकुश लगाने की कोशिश की।
ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है और कई परिवारों ने अस्थायी रूप से अपने घर छोड़ दिए हैं। पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है और कुछ जनप्रतिनिधियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में एहतियातन भारी सुरक्षाबल तैनात रहेगा। युवती और युवक की तलाश जारी है। दोनों को लेकर पुलिस जांच कर रही है और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की गई है।