जबलपुर में झोलाछाप डॉक्टरों का भंडाफोड़, इलाज के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर। घुटनों के दर्द का इलाज करने का दावा कर आम नागरिकों को ठगने वाले दो झोलाछाप डॉक्टरों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल से आकर शहर में फर्जी इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम वसूल रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की पहचान काजू शेख और ओलिउल हसन के रूप में हुई है। दोनों नया मोहल्ला क्षेत्र स्थित कैपिटल लॉज में छिपे हुए थे। हाल ही में इन आरोपियों ने गोकलपुर निवासी असलम खान से कथित इलाज के एवज में ₹45,000 की ठगी की थी। शिकायत मिलने के बाद रांझी थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल एक टीम गठित की और बताए गए स्थान पर दबिश दी।

टीआई रांझी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। फरियादी की निशानदेही पर काजू शेख और ओलिउल हसन को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी विभिन्न शहरों में खुद को डॉक्टर बताकर लोगों को ठगने का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने