सब्जी मंडी के पास कचरे में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी



मौत की वजह स्पष्ट नहीं, परिजन बिना सूचना दिए शव ले गए, पुलिस जांच में जुटी

श्योपुर। शहर की सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित पारख जी के बाग के पास शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले के पास कचरे के ढेर में एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोग जब दैनिक कार्य के लिए मौके पर पहुंचे, तो बदबू और असामान्य स्थिति देख उन्होंने पास जाकर देखा, जहां युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव पर हल्के चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला अत्यधिक नशे की स्थिति में मौत का प्रतीत हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को सीधे घर ले गए।

पुलिस को नहीं दी गई जानकारी
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से युवक के शव की जानकारी मिली। “परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। यदि हमें समय पर जानकारी मिलती तो पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर, मौत के कारणों की जांच शुरू की जाती,” उन्होंने कहा।

मामले पर उठे कई सवाल
मृतक की मौत की वजह भले ही अभी स्पष्ट न हो, लेकिन परिजनों द्वारा शव को ले जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर देना कई सवाल खड़े करता है। क्या युवक की मौत केवल नशे की अधिकता से हुई, या इसके पीछे कोई और वजह छिपाई जा रही है? यदि मामला सामान्य था, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी?

पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त और मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम न होने से सटीक कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने