दो छात्र गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत, पांच घायल

 


मुरैना (मध्यप्रदेश)। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिडेला चुंगी पर बुधवार शाम छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दुकानदार समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

घटना शाम करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुई जब बीते साल मई में कोचिंग संस्थान में हुए पुराने विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बहस गोलीबारी में तब्दील हो गई। फायरिंग के दौरान लोहे की दुकान चला रहे सत्यवीर को भी गोली लग गई, जो मौके पर गुटों को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे।

फायरिंग में गंभीर रूप से घायल आर्यन तोमर और उसके भाई अजय तोमर को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। इलाज के दौरान अजय तोमर ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे पक्ष से अमन नामक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पुलिस ने आर्यन तोमर की शिकायत पर अमन समेत छह नामजद और तीन अज्ञात सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं अमन पक्ष की शिकायत पर आर्यन सहित दो नामजद और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने अमन गुट से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। मृतक अजय तोमर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस परिजनों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी संभावित तनाव को रोका जा सके।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद पहले से चला आ रहा था, और बीती रात दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया व मोबाइल के जरिए चुनौती दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस अब फायरिंग में प्रयुक्त हथियारों की जांच कर रही है, जिनमें से कई अवैध बताए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने