फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)।फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिरी गांव सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा, जब अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में गांव के सक्रिय किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों बाइक से तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि घात लगाए बदमाशों ने ट्रैक्टर से उन्हें घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके बेटे पर हत्या की साजिश रचने का संदेह जताया जा रहा है। पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं लंबे समय से गांव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही हथगांव, सुल्तानपुर घोष और हुसेनगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लेने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
इस हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोकते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्चस्व की लड़ाई में यह खूनी खेल रचा गया है, जिसे सत्ता और दबदबे की राजनीति ने हवा दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाया है और घटना की हर पहलु से जांच की जा रही है। तीन लोगों की हत्या से गांव ही नहीं, पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।