विदेश भागने की फिराक में था स्कूल संचालक, कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार



धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में आरोपी, जबलपुर ला रही पुलिस टीम


जबलपुर।विजयनगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को जबलपुर पुलिस ने केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मेबन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं। आरोप है कि वह देश छोड़कर विदेश भागने की कोशिश में था, लेकिन ऐन वक्त पर सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर ही उसे धरदबोचा।

सूत्रों के अनुसार, मेबन जैसे ही कोच्चि एयरपोर्ट पर दाखिल हुआ, अलर्ट पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने उसे पहचानकर तत्काल हिरासत में ले लिया। इसके बाद सूचना जबलपुर पुलिस को दी गई। गिरफ्तारी की पुष्टि होते ही एक पुलिस टीम तत्काल कोच्चि रवाना हुई। कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पुलिस उसे जबलपुर ला रही है। संभावना है कि शनिवार दोपहर तक मेबन को जबलपुर लाया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि मंगलवार को स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित टिप्पणी पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्कूल परिसर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी, पथराव और तोड़फोड़ हुई। स्कूल की खिड़कियों के शीशे टूट गए, और बोर्ड पर गंदगी फेंककर नाराजगी जताई गई।

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज होते ही मेबन ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थीं।
पुलिस की सख्ती और सतर्कता

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर लगाई गई धाराएं गंभीर हैं और उसका फरार होना स्पष्ट संकेत था कि वह कानूनी प्रक्रिया से बचना चाहता था। कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस की निगरानी और सूचना तंत्र सक्रिय रहा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने