नाले में मिला लापता वृद्ध का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी




रेलिंग नहीं होने पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी-करवाया रोड पर स्थित नाले में रविवार सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान करवाया निवासी 60 वर्षीय झुम्मक महोबिया के रूप में हुई है, जो शनिवार से लापता थे।

परिजनों के अनुसार, झुम्मक महोबिया शनिवार को बिना किसी जानकारी के अचानक घर से निकल गए थे। उनकी मानसिक स्थिति अस्थिर बताई जा रही है। गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने उसी दिन गोराबाजार थाने में दर्ज कराई थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक तौर पर किसी तरह की चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

घटना को लेकर क्षेत्र में रोष भी देखा गया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि जिस नाले में शव मिला, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग होनी चाहिए थी। पूर्व में भी इस स्थान पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नाले के चारों ओर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने