गांजा तस्करी का भंडाफोड़: क्राइम ब्रांच ने मालगोदाम चौक से 3 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया



जबलपुर। क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार देर रात मालगोदाम चौक पर गांजा तस्करी की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब तीन लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालगोदाम चौक क्षेत्र में दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े हैं और उनके पास बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

बैग में छिपाकर रखा था गांजा
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास मौजूद बैग से कुल आठ पैकेट गांजा बरामद किए गए। इनमें सात पैकेट में दो-दो किलो तथा एक पैकेट में एक किलो गांजा मिला। जब्त किए गए गांजा का कुल वजन 15 किलो और अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये बताया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अभिषेक पांडे (निवासी कांचघर) और रॉबिन सोनकर (निवासी छोटी ओमती) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने गांजा की खरीद-फरोख्त से जुड़े होने की बात कबूल की है। पुलिस अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सप्लाई चैन की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने