जबलपुर: गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 किलो गांजा और कार जब्त


जबलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच और थाना यादव कॉलोनी की संयुक्त टीम ने 12 किलो 310 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 46 हजार रुपये है, के साथ-साथ 37 हजार 500 रुपये नकद और तस्करी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी सियाज कार (क्रमांक MP 20 CF 6929) जब्त की है।


पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात) सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) रीतेश कुमार शिव और नगर पुलिस अधीक्षक (अपराध) उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 41, जेडीए ऑफिस के पास तीन युवक सफेद रंग की मारुति सुजुकी सियाज कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर बिक्री के लिए खड़े हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और यादव कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। घेराबंदी के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान पियूष बढोलिया (23 वर्ष, गोहलपुर), विशेष कोरी (38 वर्ष, पाटन रोड, बेनीखेड़ा) और आकाश ठाकुर (30 वर्ष, पाटन रोड, बेनीखेड़ा) के रूप में हुई।

कार की तलाशी के दौरान पीछे की सीट पर रखी प्लास्टिक की बोरी में 12 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के कब्जे से गांजा, नकदी और कार जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से गांजा के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक अरविंद, आनंद तिवारी, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल, चौकी प्रभारी अनिल कुमार, आरक्षक सचिन, आशुतोष भारती, सिद्धार्थ और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने और युवाओं को नशे की लत से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने