ऊना: हिमाचल प्रदेश में बीते 61 दिनों के भीतर 17वीं हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऊना जिले से लापता हुए 19 वर्षीय युवक हरदीप सिंह की हत्या कर दी गई, हालांकि, एक सप्ताह बीतने के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रेमिका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
युवक की किडनैपिंग के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसके साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने के दृश्य दिखे। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के अप्पर अरनियाला गांव का निवासी हरदीप सिंह उर्फ जिया बीते रविवार से लापता था। जांच के दौरान पुलिस ने उसकी किडनैपिंग के मामले में मैहतपुर और हरोली से दो युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने मंडी जिले के हणोगी से एक युवती और उसके साथी युवक को भी गिरफ्तार किया।
लव ट्रायंगल में हुई हत्या की आशंका
ऊना के एसपी कप्तान राकेश सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस को शक है कि हरदीप की हत्या की जा चुकी है, लेकिन इसकी पुष्टि शव मिलने के बाद ही होगी।
एसपी के अनुसार, गुरुवार को पुलिस ने तरनजीत और मनप्रीत नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था, जबकि किडनैपिंग के मास्टरमाइंड युवक और आरोपी युवती को मंडी के हणोगी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के दावे और आगे की जांच
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों से संयुक्त पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। पुलिस की प्राथमिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि हत्या की योजना त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण बनाई गई थी। फिलहाल, पुलिस हरदीप के शव की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहराई से जांच जारी है।