भीषण अग्निकांड: तीन की जलकर मौत, एक की हालत गंभीर; 30 से अधिक लोगों को बचाया गया


गुजरात के राजकोट में शुक्रवार (14 मार्च) की सुबह भयावह आग लगने की घटना सामने आई। 150 फीट रिंग रोड स्थित अटलांटिस बिल्डिंग में लगी आग में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

छठी मंजिल से फैलकर पांचवीं तक पहुंची लपटें


राजकोट डीसीपी जगदीश बंगरवा के अनुसार, अटलांटिस बिल्डिंग में शहर के प्रतिष्ठित जौहरी, डॉक्टर और बिल्डर रहते हैं। शुक्रवार सुबह होली का जश्न मनाया जा रहा था, तभी करीब 10 बजे छठी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और पांचवीं मंजिल तक फैल गई।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी


भीषण आग के चलते पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए सीढ़ियों और बालकनियों की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, दमकलकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका।
30 से अधिक लोग फंसे, हाइड्रोलिक लिफ्ट से निकाला गया


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद बिल्डिंग में चारों ओर धुआं भर गया, जिससे अंदर फंसे लोग खिड़कियों और बालकनियों से मदद की गुहार लगाने लगे। दमकल विभाग ने हाइड्रोलिक लिफ्ट और सुरक्षा उपकरणों की मदद से 30 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह? जांच जारी


राजकोट डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल ने बताया कि फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती जांच में छठी मंजिल की लॉबी में मेंटीनेंस कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने की असल वजह का पता लगाने में जुटे हैं।

यह हादसा एक बार फिर इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानकों के पालन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या इस हादसे से कोई सबक लिया जाएगा या फिर ऐसे दर्दनाक हादसे भविष्य में भी दोहराए जाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने