भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी के एक बड़े मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बुधवार (5 मार्च) को थाना प्रभारी (TI) जितेंद्र गढ़वाल सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
यह ठगी अशोका गार्डन इलाके में प्रभात पेट्रोल पंप के पास स्थित एक कॉल सेंटर से संचालित की जा रही थी। पुलिस ने 23 फरवरी को इस कॉल सेंटर पर दबिश दी थी और मुख्य आरोपी के बेटे को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। मामला तूल पकड़ने के बाद दोबारा छापेमारी की गई, जिसमें कॉल सेंटर के 29 कर्मचारियों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब इस मामले में गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि ठगी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।