जबलपुर। पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद रहा सोनू उर्फ संगम पारस पैरोल पर रिहा होते ही गवाह को धमकाने गोराबाजार पहुंच गया। उसने कियोस्क एवं ऑनलाइन दुकान संचालक विशाल बिरहा को तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी हरकतों को भांपते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद गोराबाजार पुलिस के हवाले कर दिया।
गवाही बदलने का बना रहा था दबाव
गोराबाजार थाना पुलिस को दी गई शिकायत में विशाल बिरहा, निवासी नई बस्ती कजरवारा, ने बताया कि उसकी दुकान गोराबाजार में स्थित है। बुधवार को अचानक सोनू उर्फ संगम पारस वहां आ धमका। दो साल पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके चलते वह जेल में था और हाल ही में पैरोल पर रिहा हुआ था।
विशाल बिरहा के मुताबिक, सोनू ने उस पर गवाही बदलने का दबाव बनाया और जब उसने विरोध किया, तो तलवार निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा। विशाल के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेर लिया और काबू में कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गोराबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने विशाल बिरहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसकी गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।