बरगी डेम में स्नान के दौरान हादसा, युवक तेज बहाव में बहा, तलाश जारी

 


जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कर्नाटक, बेंगलुरु लौट रहे पांच श्रद्धालु शनिवार सुबह करीब 10 बजे बरगी डेम पहुंचे। यहां ठहरने के बाद स्नान के लिए पानी में उतरने के दौरान एक 24 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। साथी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

रेस्क्यू अभियान जारी

घटना की सूचना पर बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। दोपहर 2 बजे तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय से होमगार्ड की गोताखोर टीम बुलाई गई है।

संवाद की समस्या और सुरक्षा की कमी

डेम के पास हुई इस दुर्घटना के दौरान भाषा को लेकर भी मुश्किलें सामने आईं, जिससे पुलिस, स्थानीय लोग और श्रद्धालु आपसी संवाद में असमर्थ दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरगी डेम में स्नान के दौरान जल प्रवाह और गहराई का अंदाजा लगाना कठिन होता है, जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है। बावजूद इसके, सुरक्षा और सतर्कता के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

पानी का बहाव रोकने पर विचार

युवक की तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन डेम से छोड़े जा रहे पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं। चूंकि नदी के इस हिस्से में तेज बहाव और चट्टानों की मौजूदगी है, ऐसे में पानी का स्तर कम करने से रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता मिल सकती है।

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचों श्रद्धालु लाल रंग की हुंडई कार (क्रमांक - केए 04 एमएल 5623) से सुबह यहां पहुंचे थे। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद तीन लोग स्नान के लिए नदी में उतरे, जबकि दो किनारे पर खड़े रहे। नहाने के दौरान युवक कुछ आगे बढ़ गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। साथी श्रद्धालु किनारे तक दौड़ते हुए उसे खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह लापता हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने