क्राइम शो से मिली प्रेरणा, साड़ी पहनकर पेट्रोल पंप में चोरी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार



उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक हैरान करने वाली चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक शातिर चोर ने अपराध को अंजाम देने के लिए अपना हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। दिलचस्प यह है कि इस अपराध की योजना उसने मशहूर क्राइम शो क्राइम पेट्रोल से प्रेरित होकर बनाई।

अनोखी रणनीति अपनाई, लेकिन पुलिस से नहीं बच सका

घटना उज्जैन के आगर रोड स्थित बिहारिया गांव के श्री यशराज पेट्रोल पंप की है। यहां चोरी करने पहुंचे आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए पेंट-शर्ट के ऊपर साड़ी पहनी और हाथों में पिंक कलर के ग्लव्स डालकर ऑफिस में प्रवेश किया। ऑफिस में घुसते ही उसने टेबल के ड्रॉअर से 70,000 रुपये नकद निकाल लिए और फरार हो गया। हालांकि, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी हरकतें कैद हो गईं, जिससे पुलिस को सुराग मिला।

12 घंटे में पकड़ में आया आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कपिल गोयल के रूप में हुई है, जो अरनिया नजीक का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया कि कपिल ने पहले पेट्रोल पंप की रेकी की थी और फिर साड़ी पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

अदालत ने भेजा जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी इस तरह की किसी वारदात में शामिल रहा है या नहीं।

यह मामला न केवल एक अनोखे तरीके से की गई चोरी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी दिखाएं, कानून की पैनी नजर से बचना आसान नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने