प्रेम और विश्वासघात की चौंकाने वाली कहानी: युवक ने प्रेमिका पर 80 लाख की ठगी का लगाया आरोप



रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर शादी का झांसा देकर 80 लाख रुपये ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई और 922 पन्नों के सबूत सौंपे हैं। युवक का दावा है कि प्रेमिका ने वर्षों तक महंगे उपहार और नकदी ऐंठने के बाद अब किसी और से शादी करने की योजना बना ली है।

शादी की कसमें और तीन साल तक बढ़ती मांगें

पीड़ित युवक, विवेक शुक्ला, ने बताया कि अगस्त 2021 में उसकी मुलाकात डभौरा निवासी युवती से हुई थी। मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदली और फिर प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। विवेक के मुताबिक, जब उसने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, तो उसने सहमति जता दी। दोनों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी करने की कसमें भी खाईं।

इसके बाद, युवती ने विवेक से लगातार आर्थिक मदद लेना शुरू कर दिया। आरोप है कि तीन वर्षों के दौरान युवती ने विवेक से कई बार पैसों की मांग की। बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 20 से 22 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए, जबकि कैश, ज्वेलरी, मोबाइल फोन, डायमंड रिंग, महंगे परिधान और पार्लर के खर्चे के रूप में कुल 80 लाख रुपये की ठगी की।

सगाई के दिन प्रेमिका ने दिया झटका

विवेक के अनुसार, अक्टूबर 2023 में जब उसने युवती से शादी को लेकर जवाब मांगा, तो उसने न केवल टालमटोल किया, बल्कि रकम और उपहार लौटाने से भी इनकार कर दिया। इस बीच, युवती ने किसी अन्य युवक से विवाह करने की योजना बना ली। विवेक का कहना है कि जिस दिन उसकी सगाई होनी थी, उसी दिन युवती ने उसे वीडियो कॉल कर यह कहकर भ्रमित किया कि वह किसी और से शादी नहीं कर रही है।

परिवार पर भी लगाए गंभीर आरोप

विवेक ने आरोप लगाया कि जब उसे ठगी का एहसास हुआ, तो उसने युवती के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने पैसे लेने की बात स्वीकार तो की, लेकिन युवक को धमकी भी दी। विवेक का दावा है कि युवती की शादी सात साल पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन उसने प्रेम का नाटक कर उसे आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने जांच शुरू की

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत उनके संज्ञान में पहली बार आई है। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं और अब युवती के पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या यह प्रेम, ठगी या सुनियोजित साजिश?

यह मामला केवल एक प्रेम प्रसंग तक सीमित नहीं, बल्कि विश्वास और आर्थिक ठगी से भी जुड़ा हुआ है। यदि युवक के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह मामला समाज में प्रेम और आर्थिक शोषण की जटिलता को दर्शाता है। पुलिस जांच के नतीजे तय करेंगे कि यह वास्तव में एक भावनात्मक संबंध में हुआ धोखा था या फिर सोची-समझी साजिश।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने