जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवां में सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धनगवां निवासी गुड्डु यादव सुबह पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डु की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा किसी भारी वाहन से हुआ होने की आशंका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है।
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।