उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय (30) की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जमीन और पैसों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, पिता और पुत्र के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह इसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बेटे पर दो गोलियां दाग दीं। एक गोली सिर में और दूसरी छाती में लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक शादीशुदा, एक बेटे का पिता
अरविंद मालवीय शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। परिवार में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं आरोपी
आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बेटे हैं और घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मंगल मालवीय को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पैतृक संपत्ति को लेकर पहले भी था विवाद
पुलिस के अनुसार, मंगल मालवीय के दो बेटे हैं—अरविंद और रविंद्र। परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है। इसके अलावा देवास के सुनवानी गांव में भी पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।