रील बनाने की सनक: नग्न होकर कार की छत पर बैठा युवक, राहगीरों ने पीटा, पुलिस कर रही तलाश



जबलपुर। सोशल मीडिया पर वायरल होने और ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पाने की होड़ में युवा अब मर्यादाओं की सीमाएं पार करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया, जहां एक युवक ने रील बनाने की सनक में अपनी लग्जरी कार की छत पर निर्वस्त्र होकर बैठने का दुस्साहस किया। इस दौरान उसने सड़क पर घूमते हुए अपना वीडियो भी रिकॉर्ड किया। राहगीरों ने जब यह शर्मनाक हरकत देखी तो उसे रोकने का प्रयास किया और आक्रोशित भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी।

यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक एक लग्जरी कार की छत पर नग्न अवस्था में बैठा है और कोई अन्य व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद आरोपी द्वारा ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो की लोकेशन जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, यह वीडियो तीन दिन पुराना है, लेकिन अब वायरल हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक और अशोभनीय हरकत है। आरोपी ने सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाकर समाज की मर्यादा भंग की है। ऐसे में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकतें) और धारा 268 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने