सरेराह युवक की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी



जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

केंट थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक की पहचान सगड़ा बरगी निवासी पप्पू लोधी के रूप में हुई है। उन्हें सदर मेन रोड स्थित जेके सेलिब्रेशन के पास करीब छह बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि वारदात के समय सड़क पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का खुलासा आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने