जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में स्थित सेंट ग्रेबियल स्कूल के पास एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि हमलावर ने पीड़ित से पार्टी या 500 रुपए की मांग की, और इंकार करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना का विवरण:
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मानेगांव तालाब के पास रहने वाला मयंक सूर्यवंशी अपने दोस्त के साथ सेंट ग्रेबियल स्कूल के पास घूमने गया था। इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला राज बेन वहां पहुंचा और मयंक से पार्टी देने या 500 रुपए देने की मांग करने लगा। जब मयंक ने इससे इनकार किया, तो राज ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। मयंक के हाथ, पैर और जांघ में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने राज बेन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है।