जबलपुर। बरगी रमनपुर घाटी में एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
सगाई समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक नंदलाल कुमरे, धूमा के गुर्सी गांव का निवासी था। वह बरगी में अपने किसी रिश्तेदार के सगाई समारोह में शामिल होने आया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी रमनपुर घाटी के पास एक भारी वाहन ने उसे लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी।
घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश, लेकिन नहीं बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदलाल सड़क पर गिरकर तड़पता रहा। जब परिजनों को घटना की सूचना मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस के जरिए उसे मेडिकल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी चालक फरार
हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।