दर्दनाक हादसा: 108 एंबुलेंस पुलिया में गिरी, पति-पत्नी की मौत, तीन घायल

 



रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर 12 फीट गहरी पुलिया में गिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज का बेटा, एंबुलेंस पायलट और ईएमटी (आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेगमगंज से रायसेन जिला अस्पताल जा रही थी एंबुलेंस

जानकारी के अनुसार, बेगमगंज निवासी प्रीतम सिंह (60) पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। मंगलवार रात जब उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई तो परिवार ने उन्हें बेगमगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस में प्रीतम सिंह के साथ उनकी पत्नी गेंदा बाई (55) और बेटा भी मौजूद था।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

मंगलवार रात करीब 1:30 बजे, जब एंबुलेंस देहगांव के मुड़िया खेड़ा के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। एंबुलेंस बाउंड्रीवॉल तोड़ते हुए पुलिया में जा गिरी। इस दुर्घटना में प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा राकेश, एंबुलेंस पायलट राजकुमार और ईएमटी तेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल पहुंचाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे की जांच जारी

देहगांव थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी अन्य वाहन से टक्कर की संभावना नहीं मिली है। हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है।

मजदूरी कर परिवार चलाते थे प्रीतम

प्रीतम सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे के वक्त उनका बेटा राकेश भी एंबुलेंस में मौजूद था, जो इस दुर्घटना में घायल हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने