युवा दिवस पर मंत्री सिंह का संबोधन: सूर्य नमस्कार ऊर्जा का उद्गम, युवा ऊर्जा का प्रवाह




जबलपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जबलपुर के पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मॉडल स्कूल) में एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों और शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनके साथ मंच पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। मंचीय उद्बोधन के दौरान मंत्री राकेश सिंह ने कहा,


"स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनका नाम सुनते ही मन में श्रद्धा भाव जागृत होता है। लेकिन हमें उन्हें केवल प्रेरणा स्रोत नहीं, बल्कि अपने चरित्र और जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उनका मानना था कि चरित्र और संस्कारों से परिपूर्ण युवा ही देश के उज्ज्वल भविष्य का आधार बन सकते हैं।"

मंत्री सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विश्वगुरु बनने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को ऊर्जावान, चरित्रवान और एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने सूर्य नमस्कार को ऊर्जा का उद्गम और युवाओं को ऊर्जा का प्रवाह बताते हुए कहा,


"जब सूर्य नमस्कार की ऊर्जा और युवाओं की ऊर्जा का संगम होता है, तब भारत और अधिक ऊर्जावान होकर प्रगति करता है।"

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को अच्छी शिक्षा और संस्कारों से सुसज्जित कर मध्यप्रदेश को विकसित भारत के साथ विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मंत्री सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं और सामूहिक सूर्य नमस्कार को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला अभ्यास बताया। उन्होंने उपस्थित युवाओं से संकल्प लेने का आव्हान किया कि वे अपने चरित्र और क्षमता से समाज व राष्ट्र के उत्थान में योगदान देंगे।

कार्यक्रम का संचालन संदीपा स्थापक पचौरी ने किया और अंत में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के साथ ही जिले के अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ऐसे कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जाते हैं, जो युवाओं में ऊर्जा, प्रेरणा और आत्मनिर्भरता का भाव जागृत करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने