आर्मी सुबेदार के घर बड़ा हादसा, पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत



उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र की न्यू कटरा कॉलोनी में एक हृदयविदारक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। सोमवार सुबह आर्मी के सूबेदार आलोक सिंह के घर में उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ

सोमवार की सुबह रोजाना की तरह दूधिया दूध देने के लिए आलोक सिंह के घर पहुंचा। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा बंद देखकर दूधिया को संदेह हुआ और उसने तुरंत सूबेदार आलोक सिंह के गांव मुन्नीखेड़ा में रहने वाले उनके परिजनों को सूचना दी।

आलोक सिंह के भाई पंकज सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद गेट और कमरे का दरवाजा तोड़कर जब घर के अंदर गए तो वहां का दृश्य बेहद दर्दनाक था।

कमरे के भीतर का मंजर

घर में घुसने पर पाया गया कि एक कमरे में आलोक सिंह की पत्नी नीतू (35) और बेटी वैष्णवी (4) का शव बेड पर पड़ा हुआ था, जबकि बेटा वैभव (7) का शव बेड के नीचे फर्श पर पड़ा था। कमरे में बेड के पास एक अंगीठी रखी हुई थी, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर रखी गई होगी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कमरे में अंगीठी से उठे धुएं के कारण दम घुटने से मौत हुई होगी। हालांकि, मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने