जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा रसगुल्ला के पास ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उसके सोने के जेवर उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। जब तक महिला को ठगी का एहसास होता, तब तक दोनों जालसाज लापता हो चुके थे। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बातों में उलझाकर की ठगी
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पानी की टंकी के पास रहने वालीं 60 वर्षीय चंद्रकला जैन बुधवार सुबह करीब 11 बजे पैदल कहीं जा रही थीं। जैसे ही वे राजा रसगुल्ला के पास पहुंचीं, तभी बाबा के वेश में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और बातचीत में उलझा लिया। महिलाओं की भावनाओं का फायदा उठाते हुए ठगों ने उनसे उनकी परेशानियां पूछीं, जिस पर चंद्रकला जैन ने अपनी समस्याएं साझा कर दीं।
ठगों ने खुद को चमत्कारी शक्ति वाला बताया और महिला को भरोसे में लेकर सोने की चेन और टॉप्स उतारकर पर्स में रखने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने किसी विशेष मंत्र का हवाला देकर महिला को कुछ दूर जाने को कहा। चंद्रकला ने उनकी बात मानी, लेकिन जब थोड़ी देर बाद वापस लौटीं तो बाबा के वेश में खड़े दोनों ठग वहां से गायब थे। महिला ने तुरंत पर्स खोला तो उसमें से सोने के जेवर भी गायब मिले। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि जालसाजों का कोई सुराग मिल सके।