जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रिंग रोड का मटेरियल चुराने पहुंचे एक गिरोह ने बमबाजी कर इलाके में दहशत फैलाई और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रिंग रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से दी गई थी। कंपनी ने शिकायत में बताया कि 8-10 लोगों का गिरोह वाहनों में आया और मौके पर बमबाजी कर दहशत फैलाते हुए निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे लोहे और स्टील प्लेट्स को चुरा कर ले गए।
सुराग बना मौके पर छोड़ा गया मोबाइल और बाइक
पुलिस ने घटना स्थल पर तफ्तीश के दौरान एक बाइक और मोबाइल बरामद किया, जो चोरों की जल्दबाजी में मौके पर छूट गया था। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल नंबर और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंच गई।
गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पनागर निवासी निक्की केवट, भारत केवट, काशी बर्मन, सचिन केवट, दुर्गेश कोल, रोहित केवट, और अरविंद दाहिया को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन सभी ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की है।
गिरोह का सरगना अब भी फरार
इस गिरोह का सरगना सत्यम केवट फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया गया सारा माल जब्त कर लिया गया है, जिसमें लोहे की प्लेट्स और अन्य मटेरियल शामिल हैं।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।