जबलपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत उखरी क्षेत्र में हुई नकबजनी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चुराए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सिलेंडर सहित लगभग एक लाख रुपए का सामान बरामद किया है।
जिले में चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने जेल से रिहा हुए और पहले से अपराधों में लिप्त संदिग्धों से सघन पूछताछ और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए थे।
इन निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली भुवन प्रसाद देशमुख की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण
मधुवन कॉलोनी, उखरी रोड निवासी विकास कुमार जैन ने 21 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि परिवार सहित इंदौर जाने के बाद 23 दिसंबर को जब वे वापस लौटे, तो घर में चोरी का पता चला। घर से 3 गैस सिलेंडर, 1 लेनोवो लैपटॉप, 1 सरकारी टैबलेट, 1 गूगल एलेक्सा स्पीकर, 1 स्मार्ट वॉच, 5 चांदी के सिक्के, 5000 रुपए नकद, और 1 नोकिया कीपैड मोबाइल चोरी हो चुके थे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 482/24 के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की।
गिरफ्तारी और बरामदगी
जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध खेम सिंह मरावी (35 वर्ष), निवासी ग्राम मझगवा, थाना शहपुरा, जिला डिंडोरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने मधुवन कॉलोनी में चोरी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर चुराया गया सामान, जिसमें लेनोवो लैपटॉप, शासकीय टैबलेट, गूगल एलेक्सा स्पीकर, स्मार्ट वॉच, नोकिया मोबाइल और तीन इंडेन गैस सिलेंडर शामिल हैं, बरामद कर लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
थाना प्रभारी भुवन प्रसाद देशमुख के नेतृत्व में यह कार्रवाई सफल रही। चौकी प्रभारी उखरी, उप निरीक्षक संजय गुर्जर और टीम के अन्य सदस्यों, जिनमें विजय यादव, रूपेश प्रजापति, अनुराग सिंह, देवकरण मरावी, सुजीत सिंह, और इंद्रकुमार इरपाचे शामिल हैं, ने इस मामले को सुलझाने में सराहनीय भूमिका निभाई।