मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि जनसामान्य के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है। मामला है सुशील कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति का, जिन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें पैदल चलते हुए रोककर थाने ले जाकर हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया।
घटना का विवरण
यह मामला 4 जनवरी 2024 का है। सुशील कुमार शुक्ला अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए केक लेने और रिश्तेदारों को आमंत्रित करने गए थे। शाम करीब 7:30 बजे जब वह बहादुरगंज से अपने घर लौट रहे थे, तो रास्ते में अजयगढ़ थाना पुलिस की गाड़ी ने उन्हें रोका। चार पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे और सुशील को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए।
थाने में उन्हें एक बाइक के पास खड़ा किया गया और फोटो खींचकर हेलमेट न पहनने का चालान थमा दिया गया। सुशील का कहना है कि उन्होंने पुलिस से बार-बार कहा कि वह पैदल चल रहे थे और उनके पास कोई वाहन नहीं था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने विरोध किया तो उन पर 18,000 रुपये जुर्माने का मामला दर्ज किया जाएगा, जिसमें छह महीने तक जमानत भी नहीं मिलेगी।
चालान काटने का ‘लक्ष्य’ पूरा करने का दबाव?
सुशील ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि उन्हें चालान काटने का टारगेट पूरा करना है। इसके बाद पुलिस ने वहां खड़ी एक बाइक का नंबर लिखकर चालान बनाया और 300 रुपये वसूल लिए। घटना से आहत सुशील ने पन्ना पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया।
पुलिस का पक्ष और जांच की बात
इस अजीबो-गरीब मामले पर अजयगढ़ थाने के प्रभारी रवि जादौन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि किसी पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काटा जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी।