हरदा, मध्यप्रदेश:
मध्यप्रदेश में जुए और सट्टे का खेल तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना लाखों-करोड़ों के दांव लगाए जा रहे हैं, जिससे समाज और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बुधवार रात, हरदा पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रमजानपुर के जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे सट्टा खेल रहे छह सटोरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, छह मोबाइल फोन और दस बाइक जब्त की हैं। फिलहाल, पुलिस इन सटोरियों के जरिए बड़े सट्टा किंग तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
हरदा एसपी ने सट्टेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। बुधवार को हंडिया थाना प्रभारी रामप्रसाद कवरेती को गुप्त सूचना मिली कि रमजानपुर के जंगल में कुछ लोग सट्टा लिखने और खेलने का काम कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही टीआई ने एक टीम गठित कर जंगल की ओर रवाना किया। पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी इतनी सटीक थी कि आरोपियों के पास भागने का कोई मौका नहीं बचा।
आरोपी और जब्ती
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक बेलदार, मुकेश बलाई, सुरेश तोमर, हर्षित कोरकू, लक्ष्मीनारायण और दुर्गाप्रसाद के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हजारों रुपये नकद, छह मोबाइल और दस बाइक बरामद की।
घटनास्थल पर पुलिस को सट्टा पर्ची और अन्य उपकरण भी मिले हैं, जो इस बात के सबूत हैं कि यह गिरोह सट्टेबाजी के काम में लंबे समय से सक्रिय था।