साईं बाबा की समाधि पर चढ़ी नीतू शाह द्वारा बनाई गई चादर, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित अर्पित की
जबलपुर: नववर्ष 2025 के आगमन पर शिरडी स्थित साईं बाबा की समाधि में इस बार भी जबलपुर की नीतू शाह द्वारा बनाई गई विशेष चादर अर्पित की गई। इस पवित्र अवसर पर भारत के कृषि मंत्री, आदरणीय शिवराज सिंह चौहान, अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।
श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा, "साईं बाबा की कृपा सभी नागरिकों पर बनी रहे और हमारा देश निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर होता रहे। यही हमारी प्रार्थना है।" उन्होंने बाबा के चरणों में नमन करते हुए देश की खुशहाली और नागरिकों के कल्याण की कामना की।
नीतू शाह द्वारा बनाई गई चादर की विशेषता यह है कि इसे हर वर्ष साईं बाबा को अर्पित किया जाता है। चादर को बनाने में नीतू जी ने महीनों की मेहनत और श्रद्धा झोंकी है, जिससे यह चादर न केवल कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष महत्व रखती है।
इस मौके पर दुर्गेश शाह (टिंकल) ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि मेरी पत्नी द्वारा बनाई गई चादर साईं बाबा के चरणों में अर्पित होती है। हम बाबा से प्रार्थना करते हैं कि वे देशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें।"
साईं बाबा की समाधि पर हर वर्ष हजारों श्रद्धालु अपनी आस्था व्यक्त करने आते हैं। इस बार नववर्ष के पहले दिन अर्पित की गई इस चादर ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया और बाबा के प्रति श्रद्धा को और प्रगाढ़ किया।