देवास। शहर के कुम्हार गली में शनिवार दोपहर रुपयों के लेन-देन को लेकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक आनंद पिता दिनेश कहार (30), निवासी भेरुगढ़, को पहले गोली मारी गई और फिर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया। गंभीर रूप से घायल आनंद को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा अभी भी फरार
घटना के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी रुपेश कहार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरे आरोपी सोनू रायकवार की तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।
कर्ज का था विवाद, पहले से था तनाव
जानकारी के अनुसार, आनंद और रुपेश के बीच काफी समय से कर्ज के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को रुपेश ने आनंद को बातचीत के लिए कुम्हार गली स्थित उसके ऑफिस बुलाया। वहां बात बढ़ी और विवाद इतना बढ़ गया कि रुपेश ने आनंद पर गोली चला दी। उसके साथ मौजूद सोनू रायकवार और अन्य ने तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी।
मौके पर जुटी भीड़, परिजनों ने सुनाई आपबीती
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के बड़े भाई प्रभु कहार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद किसी ने फोन कर सूचना दी कि आनंद पर हमला हुआ है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आनंद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। प्रभु के अनुसार, आनंद ने मरने से पहले दो नाम बताए—रुपेश कहार और सोनू रायकवार।
अपराधी का बैकग्राउंड
रुपेश कहार ब्याज पर पैसे देने का धंधा करता था और स्थानीय स्तर पर क्रिकेट का सट्टा संचालित करता था। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर उसके अन्य लोगों से भी विवाद होते रहते थे।
पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना आपसी लेन-देन और विवाद का नतीजा है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम सक्रिय है।