ग्वालियर। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के चकरामपुर गांव में हुए सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड में ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। अब 32 आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास और षड्यंत्र रचने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा चलेगा। इन आरोपियों में गांव के वर्तमान सरपंच सूरज सिंह का नाम भी शामिल है, जबकि एक अन्य आरोपी अजीत सिंह कुशवाह अभी भी फरार है।
क्या है पूरा मामला?
यह हत्याकांड 17 नवंबर 2023 को उस वक्त हुआ था जब पीड़ित परिवार के चार सदस्य – अमर सिंह भदौरिया, आशा भदौरिया, मुन्ना भदौरिया और लक्ष्मण भदौरिया – वोट डालकर अपने गांव लौट रहे थे। मुख्य आरोपी वीर सिंह कुशवाह और सरपंच सूरज सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी गाड़ी पर लाठी, डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला किया।
सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश कैसे रहें: बेहतरीन सुझाव और उत्पाद
इस हमले में परिवार के अन्य सदस्य भोला, राजेंद्र और सौरभ गंभीर रूप से घायल हुए थे। बताया गया कि कुछ महीने पहले गणेश उत्सव के दौरान अश्लील गाने बजाने को लेकर भदौरिया और कुशवाह परिवार के बीच विवाद हुआ था, जो इस खौफनाक वारदात का कारण बना।
32 आरोपी जेल में, 1 फरार
मुख्य फरियादी भोला भदौरिया की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने मामले की जांच की और 33 लोगों को आरोपी बनाया। इनमें से 32 आरोपी जेल में बंद हैं, जबकि एक आरोपी अजीत सिंह कुशवाह अब भी फरार है।