पुलिस बनकर महिला के जेवर लेकर भागे बदमाश: कमानिया में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप

 


जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कमानिया स्थित जैन मंदिर के पास दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। इस सुनियोजित घटना में दो नकली पुलिसकर्मियों ने एक महिला को ठगते हुए उसके लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घटना का विवरण:
देवरी जिला सागर निवासी ज्योति जैन, जो हाल ही में अपने मायके जबलपुर आई थीं, ने बताया कि वह सुबह करीब 8 बजे जैन मंदिर जा रही थीं। मंदिर से लगभग 100 मीटर पहले, दो युवकों ने उन्हें रोकते हुए कहा, “मैडम, कल यहां लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। हम पुलिस वाले हैं और सिविल वर्दी में लुटेरों की तलाश कर रहे हैं।” उनकी बातों में फंसकर ज्योति ने अपनी सोने की चेन, दो अंगूठियां और दो चूड़ियां उतारकर उन युवकों के दिए हुए कागज में रख दीं।

थोड़ी देर बाद, संदेह होने पर जब ज्योति ने वह कागज खोला, तो उसमें नकली जेवर निकले। इस धोखाधड़ी में उनके करीब चार लाख रुपए के गहने चोरी हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कवायद:
घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता को पुलिस कंट्रोल रूम ले जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
इस घटना के बाद जैन मंदिर जाने वाली अन्य महिलाएं और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर कुछ दिन पहले भी एक महिला को लूट का शिकार बनाया गया था।

विशेष बात यह है कि जहां लूट हुई, वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर डायल-100 का फिक्स प्वाइंट है और कोतवाली थाना मात्र 300 मीटर दूर स्थित है। इसके अलावा, बड़ा फुहारा क्षेत्र में पुलिस के सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद इसके, बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा पर सवाल:
इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इतनी नजदीकी पर पुलिस का फिक्स प्वाइंट है, तो बदमाशों का इतना दुस्साहस कैसे हुआ?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने