मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। इस बार चोरों ने न तो कोई कीमती गहने चुराए और न ही नकदी, बल्कि चुराया है 35 कबूतरों को, वो भी पिंजरे समेत। इस चोरी ने न केवल स्थानीय निवासियों को हैरान किया है, बल्कि पुलिस भी इस अजीबोगरीब मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
शौकिया कबूतर पालक के शौक पर पड़ी सेंध
गौतम नगर थाना क्षेत्र के बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी के निवासी जुनैद मोहम्मद कुरैशी ने पुलिस में इस चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। जुनैद को बचपन से कबूतर पालने का शौक है, और उसने अपनी छत पर कई तरह के कबूतर पाल रखे थे। इन कबूतरों में से एक ऐसा कबूतर भी था, जिसने हाल ही में हुई एक प्रतियोगिता में 12 घंटे तक लगातार उड़ान भरकर पहला स्थान प्राप्त किया था।
जुनैद के मुताबिक, वह हर रात अपने कबूतरों को दाना देने के बाद छत पर बने पिंजरों में बंद कर देता है। चोरी वाली रात भी उसने ऐसा ही किया। लेकिन सुबह जब वह छत पर पहुंचा, तो देखा कि पिंजरा गायब है। इसमें कुल 35 कबूतर थे, जिनमें 33 सफेद और 2 काले रंग के कबूतर शामिल थे।
प्रतियोगिता जीतने वाला कबूतर भी चोरी
इस चोरी में खास बात यह है कि जिन कबूतरों को चुराया गया है, उनमें वह विशेष कबूतर भी है, जिसने पिछले दिनों भोपाल में आयोजित एक प्रतियोगिता में 11 घंटे 50 मिनट की उड़ान भरकर प्रथम स्थान हासिल किया था। जुनैद ने इस बात का भी जिक्र किया कि यह कबूतर उसकी खास पहचान बन चुका था और उसने इस प्रतियोगिता में नगद इनाम भी जीता था।
पुलिस कर रही है जांच
गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। पुलिस का मानना है कि यह चोरी शायद कबूतरों के शौक या उनके किसी खास मूल्य के कारण की गई हो सकती है।
स्थानीय निवासियों में चर्चा का विषय
यह मामला स्थानीय निवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर चोरों ने कबूतरों को चुराने की योजना क्यों बनाई। कहीं यह मामला केवल चोरी का न होकर किसी प्रतियोगिता में इस्तेमाल के लिए विशेष कबूतरों की मांग से जुड़ा तो नहीं है?