जेल प्रहरी और लेडी डॉन ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई



 इंदौर:  इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवती, जिसे 'लेडी डॉन' के नाम से जाना जाता है, और एक जेल प्रहरी शामिल हैं। इनके पास से नशीली दवाओं की बड़ी खेप भी बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब दोनों आरोपी राजस्थान से इंदौर ड्रग्स लेकर आ रहे थे।

लेडी डॉन और जेल प्रहरी की गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारपीट और चाकूबाजी के मामलों में दो बार गिरफ्तार हो चुकी श्रुति निशाद नामक युवती और अलीराजपुर जेल का प्रहरी दीपक यादव इंदौर में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने इस सूचना के आधार पर एडीसीपी राजेश दंडोतिया को कार्रवाई के निर्देश दिए।

टीम ने एमआर-4 रोड स्थित मलैया एग्रो इंजीनियरिंग कंपनी के पास से दीपक और श्रुति को उनकी कार (एमपी09 सीयू 8756) के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनकी गाड़ी से 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स और 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही 20 हजार रुपये नकदी और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

जेल प्रहरी का पुलिस कार्ड दिखाने का दुरुपयोग

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जेल प्रहरी दीपक यादव टोल नाकों और पुलिस चेकिंग प्वाइंट्स पर अपना पुलिस कार्ड दिखाकर बच निकलता था। यह रौब दिखाने की उसकी रणनीति लंबे समय से कामयाब रही थी, जिससे उसे कभी शक के दायरे में नहीं लाया गया।

दीपक के पिता जेल विभाग में पदस्थ थे, और उनके निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। हालांकि, वह छह महीने से नौकरी पर अनुपस्थित था।

श्रुति निशाद: ड्रग्स और अपराध में संलिप्त

गिरफ्तार युवती श्रुति निशाद इवेंट्स में डांसर के रूप में काम करती थी, लेकिन वह ड्रग्स की आदी हो चुकी थी और दीपक के साथ मिलकर तस्करी में शामिल हो गई। श्रुति पर पहले भी चाकूबाजी के मामले दर्ज हैं।

क्राइम ब्रांच की सख्ती और आगे की जांच

क्राइम ब्रांच के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से ड्रग्स तस्करी में लिप्त थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने