लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में 31 दिसंबर की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चारबाग के नाका इलाके में स्थित शरनजीत होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी पिता बदरूद्दीन और बेटा अरशद ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। मृतकों में पत्नी और चार बेटियां शामिल हैं।
हत्या के बाद बेटे ने दी सूचना
हत्या के बाद बदरूद्दीन मौके से फरार हो गया, जबकि बेटा अरशद होटल के कमरे में ही बैठा रहा। बुधवार सुबह अरशद ने होटल स्टाफ को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में शव देखकर सन्न रह गई। मृतकों के गले और कलाई पर गहरे घाव के निशान मिले। पुलिस ने अरशद को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में कबूल किया गुनाह
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में अरशद ने पहले दावा किया कि उसने अकेले ही हत्या की है। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि इस खौफनाक वारदात में उसके पिता भी शामिल थे। अरशद के अनुसार, बदरूद्दीन हत्या के बाद आत्महत्या की योजना से होटल से निकला था।
पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। बदरूद्दीन और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो इस क्रूर घटना का कारण बना। परिवार आगरा के इस्लाम नगर का रहने वाला था और 30 दिसंबर को लखनऊ आया था।
कैसे हुई वारदात?
31 दिसंबर की रात पिता-पुत्र ने मिलकर पत्नी आसमां और चार बेटियों – आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19), और रहमीन (18) – को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के लिए गला दबाने और कलाई काटने जैसे तरीके अपनाए गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हत्या की वजहों और घटना की सटीक जानकारी के लिए पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बेडशीट और अन्य सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का तरीका और स्पष्ट हो सकेगा।
परिवार के सदस्यों में विवाद बना कारण
पुलिस ने होटल के अन्य मेहमानों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि होटल के कमरे में किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह वारदात अंजाम दी गई।
पिता की तलाश जारी
मुख्य आरोपी बदरूद्दीन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है और बदरूद्दीन की तलाश में छापेमारी की जा रही है।