ग्वालियर: ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां हनी ट्रैप में फंसकर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक का शव अंबेडकर कॉलोनी स्थित उसके घर की दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
घटना का खुलासा
डबरा के जवाहर कॉलोनी में रहने वाले संतोष (मृतक) को पास की कॉलोनी में रहने वाली अनीता वाल्मीकि ने अपने जाल में फंसाया। आरोप है कि अनीता ने संतोष के साथ अपने निजी पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद वह अपने पति रामेश्वर साहू और बेटे मुन्ना वाल्मीकि के साथ मिलकर इन वीडियो का सहारा लेकर संतोष को ब्लैकमेल करने लगी।
परिजनों ने बताया कि महिला और उसके परिवार ने संतोष को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। ब्लैकमेलिंग से डरकर संतोष ने पहले ही 20 हजार रुपये अनीता को दे दिए थे। इसके बावजूद, आरोपियों ने उसे लगातार धमकाया और और भी पैसे मांगने लगे। इस दबाव और अपमान से आहत होकर संतोष ने अपनी जान दे दी।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही डबरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि संतोष लगातार मानसिक दबाव में था। पुलिस ने अनीता वाल्मीकि, उसके पति रामेश्वर साहू और पुत्र मुन्ना वाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
परिवार का दर्द
संतोष के परिवार ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कि संतोष सीधा-सादा और मेहनती युवक था। महिला और उसके परिवार ने उसे झूठे रिश्ते में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।