पेंट-पुट्टी के बहाने बुलाकर रची साजिश: सिविल लाइन हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार



 जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत दत्त अपार्टमेंट के पास हुई सनसनीखेज हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस जघन्य वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई।

 पुरानी रंजिश ने ली जान 

पुलिस के अनुसार, मृतक दयाशंकर वंशकार (40) का कुछ दिनों पहले अपने भतीजे के साथ हुए विवाद में बीच-बचाव के दौरान आरोपियों से झगड़ा हुआ था। आरोपियों में शामिल अर्जुन और तीन नाबालिगों ने इस मामूली कहासुनी को दिल से लगा लिया और मौका पाकर दयाशंकर की हत्या की साजिश रच डाली।

 कैसे रची गई साजिश

 रविवार सुबह करीब 8 बजे दयाशंकर को एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने पेंट-पुट्टी के काम के बहाने उन्हें सिविल लाइन स्थित दत्त अपार्टमेंट के पास बुलाया। दयाशंकर अपनी बाइक से वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। करीब 10.30 बजे उनका खून से लथपथ शव अपार्टमेंट के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

 हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के लिए अपार्टमेंट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज महत्वपूर्ण साबित हुई। इन फुटेज में चार संदिग्धों की गतिविधियां कैद हो गई थीं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। 

 मासूम बेटे की मासूमियत 

दयाशंकर अपने पीछे 6 साल का एक मासूम बेटा छोड़ गए हैं, जो अपने पिता की मौत के दर्द से अनजान है। घटना के बाद से वह बार-बार अपने पिता के बारे में पूछ रहा है। उसकी मासूमियत ने परिवार और आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की पत्नी और अन्य परिजन बेसुध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने