अनैतिक गतिविधियों के संदेह में गोराबाजार पुलिस की कार्रवाई: बिलहरी स्थित स्पा सेंटर पर छापा



जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के संदेह में बिलहरी स्थित रेडिएंस यूनिसेक्स मसाज पार्लर पर छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को पहले ही सूचना दी थी कि इस पार्लर में सुबह से देर रात तक संदिग्ध गतिविधियां होती रहती हैं।

थाना प्रभारी ने पार्लर संचालक को आवश्यक दस्तावेज़ों की जांच के लिए थाने बुलाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से जबलपुर में मसाज पार्लरों और साइबर कैफे के माध्यम से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आ रही हैं। पुलिस लगातार ऐसे केंद्रों पर कार्रवाई कर रही है, जो युवाओं को नशे और अवैध गतिविधियों में धकेल रहे हैं।

विजयनगर में भी हुई थी कार्रवाई
हाल ही में विजयनगर पुलिस ने शिवनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था, जहां से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। उनके कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में युवतियां पाई गई थीं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि यहां मसाज के नाम पर 2,000 रुपये में “पैकेज” ऑफर किया जाता था, जिसके तहत अन्य अनैतिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाती थीं।

एसपी ने दिए सख्त निर्देश
जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि तस्करों, अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों और अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विशेषकर गांजा, स्मैक और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी योजना तैयार की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों की जमानत रोकने के लिए पुख्ता कानूनी कार्रवाई की जाए। पुराने प्रकरणों में जमानत पर छूटे तस्करों पर विशेष निगरानी रखने का भी आदेश दिया गया है।

हुक्का बार और साइबर कैफे भी पुलिस के निशाने पर
शहर में अवैध रूप से चलने वाले हुक्का बार और साइबर कैफे भी पुलिस के टारगेट पर हैं। पुलिस ने पाया है कि ये केंद्र न केवल गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि अवैध कमाई के लिए अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

व्यापक नेटवर्क का खुलासा
जांच में सामने आया है कि नशे के कारोबारियों ने पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा और स्मैक की सप्लाई का मजबूत नेटवर्क खड़ा कर लिया है। सदर, गोरखपुर, सिविक सेंटर, विजय नगर, अधारताल, गोराबाजार, गोहलपुर, बेलबाग और हनुमानताल जैसे क्षेत्रों में कई अवैध मसाज पार्लर और हुक्का बार संचालित हो रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने