सिविल लाइन में तेज रफ्तार स्कूल बस ने ई-रिक्शा चालक को रौंदा, मौके पर हुई मौत



जबलपुर, 20 जनवरी: सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक चौक के समीप स्थित बंधन बारात घर मोड़ पर सोमवार दोपहर एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कूल बस ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक का सिर बस के पहियों के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तत्काल दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक घटना व्यस्ततम मार्ग पर हुई, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

हादसे की पूरी जानकारी: सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह के अनुसार, हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। इलाहाबाद बैंक के समीप स्थित बंधन बारात घर मोड़ पर एमपी 20 जेड ओ 3363 नंबर की स्कूल बस, जो जस्टिस तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्पेशल बच्चों के स्कूल की है, तेज गति से आ रही थी। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बस चालक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा चालक उछलकर सड़क पर गिरा और बस के पहियों के नीचे आ गया।

ई-रिक्शा चालक की उम्र लगभग 50 वर्ष थी, और वह मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठा। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर खून से लथपथ शव काफी देर तक पड़ा रहा, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों में भय और दुख का माहौल बन गया।

पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कपड़े से ढककर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने